झांसीः जिस माटी के कण-कण मे रचनात्मकता भरी हो, उस माटी की हस्ती दुनिया मे अपने जलवे ना विखेरे, ऐसा हो नहीं सकता। चित्र के जरिये जिन्दगी के रंग मे अंदाज देने वाली प्रख्यात चित्रकारा कामिनी बघेल की 10वीं एकल चित्र प्रदर्शनी इस बार नई दिल्ली के त्रिवेणी कला संगम आर्ट गैलरी मे 14 अप्रैल से शुरू हो रही है।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रेम कुमार गौतम ने देते हुये बताया कि प्रदर्शनी मे कामिनी की तीन दर्जन से अधिक पेटिंग प्रदर्शित की जाएगी।
इन चित्र मे कई नवीन चित्र भी शामिल हैं।प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चित्रकार किरन सोनी गुप्ता होगी।
प्रदर्शनी के क्यूरेटर आबिद हुसैन होगे। अपनी खास कला शैली और नारी पर एकल पेटिंग को लेकर कामिनी बघेल देश-दुनिया मे बुन्देलखण्ड का नाम रोशन कर रही हैं।
झांसी से कला की शुरूआत करने वाली कामिनी पूरी दुनिया मे शोहरत पा रही हैं। मार्केट संवाद की ओर से कामिनी को हार्दिक बधाई।