झांसी-एहसास कर लो, सांसद भी झांसी आती हैं!

 

झांसीः यह बुन्देलियो के लिये खुश खबर है। झांसी-ललितपुर की सांसद सुश्री उमा भारती अब क्षेत्र मे दौरा करने लगी है। भले ही यह दौरा किसी काम का ना हो, लेकिन चुनाव की आहट के बीच उमा का क्षेत्र प्रेम किसी नये घटनाक्रम की ओर इशारा कर रहा है।

झांसी-ललितपुर से सांसद उमा भारती निर्वाचन प्रक्रिया के बाद क्षेत्र से गायब हो गयी थी। सांसद के खिलाफ जनमानस मे उपजे गुस्से को आज भी कम नहीं किया जा सका है।

सांसद बनने के दौरान किये गये बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के वादे को लेकर उमा आज भी कुछ बोलने की स्थिति मे नहीं है।

सांसद का गोद लिया गांव भी बेहाल है। क्षेत्र के प्रति उदासीनता के चलते लोग परेशान है। केन्द्र और प्रदेश मे भाजपा की सरकार होने के बाद भी बुन्देलखण्ड के विकास मंे तेजी ना आना सांसद को कठघरे मे खड़ा करता है।

सीपरी बाजार का ओवर ब्रिज आज भी कच्छप गति से चल रहा है।बीते रोज जब उमा भारती ने सरकारी विभाग की समीक्षा की, तो उन्हेने खुद माना कि कानून व्यवस्था ठीक नहीं है।

उमा भारती के क्षेत्र मे आने के पीछे कुछ ना कुछ कारण छिपा रहता है। कल भी वो झांसी आयी, तो उन्हे छतरपुर मे एक समारोह मे भाग लेने जाना था। इसी प्रकार पिछले महीने वो कथा मे शामिल होने आयी थी।

सांसद के इस प्रकार क्षेत्र मे समारोह के दौरान आना यह दर्शाता है कि उनकी गंभीरता कहां है?

बरहाल, बुन्देली इसी बात से खुश है कि दीदी दर्शन देने तो आ रही है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *