झांसी- कठुआ और उन्नाव की घटना पर क्या बोली उमा भारती? रिपोर्ट-देवेन्द्र व रोहित

झांसीः केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने यहां पत्रकारो से बात चीत मे जम्मू के कठुआ और उन्नाव मे हुयी रेप की घटना को मानवता के लिये शर्मनाक बताया। उमा ने कहा कि दोषी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा।
बुन्देलखण्ड को रोजगार की दिशा मे तेजी से आगे बढ़ाने के लिये बन रहे डिफेन्स कारीडोर को लेकर वह काफी उत्साहित नजर आयी। केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने झाँसी में शुरू होने वाले डिफेंस कॉरीडोर और फूड प्रोसिंग के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी।

दोनों बड़े प्रोजेक्ट हैं। जिन चालीस हजार लोगों को हम तैयार करेंगे, वह खुद कई लोगों के लिए रोजगार का अवसर प्रदान करेंगे। यहां सारा सामांजस बना दिया गया है। अधिकारी भी तैयार हैं। बस शुरूआत होने की देर है। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि झांसी में लगने वाले फूड प्रोसेसिंग प्लांट जहां भी लगेगा, वहां का वातावरण भी स्वच्छ और सुरम्य होगा। बिजली, पानी और सडक़ों का जाल बिछेगा। इससे यह साबित होता है कि आगामी दो साल में यहां विकास की गंगा बहने वाली है।

केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने पत्रकारों से मुलाकात करते हुए कहा कि उन्नाव और कठुवा की घटना को शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ भारतीय कानून के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाही की जायेगी। दोनों मामलों में दोषियों के खिलाफ कार्रवाही करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह ईनामदारी से काम कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वह है, जिन्होंने सांसद रहते समय गोरखपुर में अपनी जान दांव पर लगाकर महिलाओं की रक्षा की थी।

अपराधी को छोड़ा नहीं जायेगा। फिर वह कोई भी हो। विधायक, डॉक्टर या फिर पुलिस वाला ही क्यों न हो। इसमें तीन प्रकार के लोग दोषी है। पहला जिसने घटना की अनदेखी कर दी, दूसरा जिसने योजना बनाई और तीसरा जिसने इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है और राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *