झांसी वीरगति को प्राप्त महारानी लक्ष्मीबाई इतिहासिक तलवार एवं वस्त्र ग्वालियर म्यूजियम से लाने के लिए समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकारों की एक बैठक रानी लक्ष्मीबाई पार्क में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सूफी असलम खान ने की बैठक में विचार रखते हुए पंडित संतोष गौर कहा हमेशा गवालियर चर्चा में रहा है और सब जानते हैं अंग्रेजों का साथ किसने दिया था हमारी महारानी लक्ष्मी बाई वीरगति को प्राप्त इन गद्दारों के कारण हुई थी और उनकी इतिहासिक तलवार और बस गद्दारों के शहर में है हर हाल में हम उनकी तलवार वापस मंगवा कर रहेंगे बासु भाई ने कहा अगर गवालियर ने गद्दारी नहीं की होती तो महारानी लक्ष्मीबाई वीरगति को प्राप्त ना होती और अंग्रेज बुंदेलखंड की धरती से मुंह मोड़ लेते हम उनका सम्मान तलवार लाकर बरकरार रखेंगे मोहम्मद कलाम कुरेशी में कहां इतिहास गवाह है अंग्रेजों के हमेशा कोई ना कोई जासूस रहे हैं आज भी उनकी वंशज जिंदा है जो देश के लिए हमेशा घातक हैं आए दिन गद्दारी का सबक मिलता है चाहे टीपू सुल्तान हो या वीर गाना लक्ष्मीबाई यह दोनों ही युद्ध देश के पहले स्वतंत्र सेनानी रहे हैं इन्होंने ही अंग्रेजो के खिलाफ पहली लड़ाई लड़ी थी हम उनकी तलवार को सम्मान के साथ झांसी लाएंगे इसरार अहमद रश्मि हयारन, रमेश प्रसाद यादव राज किशोर सेन अमित कुमार साहू, अंसार हुसैन ,प्रदीप वर्मा, बीर्जेश परिहार सुदर्शन कपूरिया , अरुण कुमार हिसारिया, सबा खान, मुस्ताक अली, पंकज रावत, रईस अहमद, सोनू साहू,अनिल रायकवार हाजरा नीरज साहू ,रब,आरीफ खान,आज़म खान, ,पुष्पा शिवहरे ,काजल प्रजापति,बाबू इब्राहिम,अनीता रहीस खान, सोनी, गौरव कुशवाहा नईम खा तयन, आर एस शर्मा, ममता, आदि उपस्थित रहे।
संचालन मोहम्मद जाहिद मंसूरी ने किया आभार व्यक्त आर के सेन ने किया