झांसीः यूपी मे योगी सरकार की पुलिस धड़ाधड़ एनकाउंटर कर रही है। इसका असर पूरे प्रदेश मे नजर आ रहा है। ऐसे मे झांसी को लेकर सवाल उठ रहा है कि क्राइम मे मामले मे कमजोर नहीं माने जाने वाले इस जिले के क्या सभी हिस्टीशीटर्स पुलिस की निगाह मे हैं? क्या वो खौफजदा होकर जनपद छोड़ गये या फिर पुलिस एनकाउंटर को लेकर बेफिक्र है कि कौन बदमाश अपनी शामत बुलाना चाहेगा।
दरअसल, झांसी मे पिछले दिनो प्रमुख सचिव राजस्व सुरेश चन्द्रा आये थे। चन्द्रा ने एसएसपी के साथ बैठक के बाद कोतवाली का निरीक्षण भी किया था। उन्हांेने साफ कहा था कि हर हाल मे जनपद के सभी हिस्टीशीटर्स पर नजर रखी जाए।उन्होंने पुलिस को हिस्ट्रीशीटर्स की निगरानी करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अपराधियों की गतिविधियों पर पुलिस पैनी ऩजर रखे। इसके अलावा जो बदमाश जनपद से बाहर हैं, उनके बारे में दूसरे जनपदों की पुलिस को सूचना दें और उनकी गतिविधियों की जानकारी एकत्रित करके कार्यवाही की जाएगी।
प्रमुख सचिव राजस्व के निर्देश के बाद पुलिस कितनी सजग है, इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं। जनपद मे पिछले कुछ दिनो मे क्राइम करने वाले पीछे नहीं हटे। यह बात अलग है कि पुलिस ने सभी आरोपियो को पकड़ने मे सफलता प्राप्त कर ली। मसलन, बीते रोज अवैध खनन को लेकर जो हत्या हुयी,उसके आरोपी भी पुलिस ने पकड़ लिये।
पुलिस की सतर्कता कहे या फिर यूपी पुलिस के एनकाउंटर का खौफ बुन्देलखण्ड के बदमाश फिलहाल तो लापता है?
