झांसीः जय बुन्देलखण्ड व्यापार मंडल एक बार फिर से वापस आया है। पिछले कुछ साल से कमजोर पड़ रहे संगठन मे नयी जान फूंकने के लिये प्रदेश अध्यक्ष विजय जैन और महानगर अध्यक्ष बनाये गये संजय शर्मा सुयोग्य व टीम के प्रयास सार्थक नजर आने लगे हैं।

आज एक विवाह घर मे आयोजित समारोह मे नये युवा जिलाध्यक्ष विकास वर्मा व उनकी टीम को पद की शपथ दिलायी गयी।
वक्ताओ ने पूरे जोश के साथ व्यापारी हित मे काम करने का संकल्प लिया और दोहराया कि नये कलेवर मे आये संगठन की गतिविधियां जल्द ही लोगों को नजर आएंगी।
इस मौके पर दिनेश जोशी, सूर्यकान्त अग्रवाल बाबी, प्रमोद किलपन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
