झांसी जलसंस्थान में कार्यरत पंप ऑपरेटर ,बाल मेन ,को भी आउटसोर्स सेवा निगम के तहत मानदेय दिलाए जाने मांग की

झांसी आज दिनांक 10/03/2025/( को किशोरी प्रसाद रायकवार पूर्व पार्षद/संरक्षक बुंदेलखंड जल संस्थान अस्थाई कर्मचारी यूनियन झांसी ने जिलाधिकारी झांसी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित किया झांसी जलसंस्थान में कार्यरत पंप ऑपरेटर ,बाल मेन ,को भी आउटसोर्स सेवा निगम के तहत मानदेय दिलाए जाने मांग की

किशोरी प्रसाद रायकवार ने बताया कि जिला झांसी के जलसंस्थान के ठेकेदारों द्वारा पंप ऑपरेटर को 3000 कही 4000रुपए मासिक भुगतान किया जाता है और 12 से 15 घंटे कार्य कराया जाता है जिसमें भविष्य निधि , स्वास्थ (ईएसआईसी),बोनस,नेशनल अवकाश,सुरक्षा उपकरण,ग्रेच्युटी,ग्रुप इंश्योरेंस,आदि कोई भी लाभ प्राप्त नहीं होता है विभागीय ठेकेदार द्वारा भुगतान किया जाता है वह भी नगद यह भारत सरकारके उत्तर प्रदेश सरकार आदेश की अवहेलना की जाती है माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा स्पष्टकहा गया था कि किसी भी श्रमिक को नगद में नहीं नहीं दिया जाए कर्मचारी का बैंक में भुगतान नहीं करते हैं लेबर को 300 प्रत्येक दिन के हिसाब से बालमेंन को 1500प्रति माह ऑपरेटर को 4000रुपए माह दिया जाता हैं यदि कोई शिकायत करता है तो अधिकारी और ठेकेदार सेवा समाप्त करने की धमकी देते है इस कारण कर्मचारी डर के मारे कार्य करते रहते है कर्मचारियों की समस्याओं को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी आपके द्वारा उत्तर प्रदेश आउट सोर्स सेवा निगम बनाया जिसके लिए हम कर्मचारी की तरफ हृदय की गहराइयों से धन्यवाद आभार प्रकट करते हैं जिससे कर्मचारियों की समस्याओ का काफी हद तक समाधान होगा भविष्य निधि, स्वास्थ लाभ प्राप्त होगा हम झांसी के जलसंस्थान कर्मचारियों को भी आउट सोर्स सेवा निगम समावेश/सूचीबद्ध कराए जाने का अनुरोध किया

इस अवसर पर शिव कुमार, सुनील,लतीफ खान, रामकुमार,संजय सिंह,दिनेश कुमार ,अनिल कश्यप,पंकज ,रामेश्वर,आदि लोग शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *