*जाड़े के चलते अनवरत चाय बिस्किट बांटने का कार्य कर रहा सनशाइन*
सनशाइन क्लब झांसी के तत्वावधान में अर्चना – अनूप बिन्दल के संयोजन में निरन्तर चाय व बिस्किट बांटने का कार्य सर्दी बढ़ने के साथ किया जा रहा है।
क्लब की ओर से सुबह सुबह मेडिकल कॉलेज वॉर्ड में तीमारदारों की सहायतार्थ उक्त कार्यक्रम में सनशाइन क्लब के संस्थापक अशोक अग्रवाल काका , मनीष अग्रवाल व संजीव गर्ग भी सहयोग करते नजर आए।
सर्दी के मौसम में प्रातः अदरक की चाय पाकर सभी हर्षित होते हैं।
सर्दी के चलते अनवरत यह सेवा सुबह साढ़े सात बजे चलती रहेगी यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक अनूप बिन्दल ने यहां दी।
झांसी: जाड़े के चलते अनवरत चाय बिस्किट बांटने का कार्य कर रहा सनशाइन
