झांसीः उप्र उद्योग व्यापार मंडल ने पिछले कुछ दिनो मे अपनी सक्रियता को आगे बढ़ाते हुये संगठन को विस्तार देने की पहल शुरू कर दी है। नये जोश और नये कलेवर मे नजर आ रहे संगठन की कमान युवाओ के हाथ मे आने से बुन्देली माटी मे व्यापारिक राजनीति मे उलटफेर होने की संभावना ने जन्म लेना शुरू कर दिया है।
बुन्देली व्यापारी राजनीति मे नयेपन की शुरूआत की संभावना को बल इसलिये मिलने लगा है क्यांेकि उप्र उद्योग व्यापार मंडल मे अनुभवी अशोक जैन जिलाध्यक्ष, बुन्देलखण्ड प्रभारी राजीव राय, राघव वर्मा जैसे विचारशील व्यापारी नेताओ का जमावड़ा है।
वक्त के साथ हालात बदलने का माददा रखने वाले इन व्यापारियो की सोच ने आज संगठन के कस्बे मे विस्तार की नीति को अंजाम तक पहुंचाया। बीते रोज विस्तारित हुये संगठन के पदाधिकारियो को शपथ दिलाने संगठन के बड़े नेता वहां पहुंचे।
उ. प्र. उधोग व्यापार मंडल जिला झाँसी के टहरौली मे नगर की कार्यकारणी का शपथ ग्रहण हुआ…समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में संजय विनायक जोशी जी(पूर्व राष्ट्रीय संगठन माहमंत्री बीजेपी)रहे… अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक जैन ने की..
इस दौरान जिलाध्यक्ष इंजीनियर रीतेश मिश्रा, महामंत्री सुनील जैन, कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, जिलामहामंत्री आशु शुक्ला को शपथ दिलायी गयी।
समारोह म बिहारी लाल आर्य(विधयाक मऊरानीपुर), बब्बू राय, राघव वर्मा जिलामहामंत्री, अनिल गुप्ता(जिला कोषाध्यक्ष), जीतू सोनी(युवा जिलाध्यक्ष), मुखी साहू(युवा जिला उपाध्यक्ष) विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्तिथ रहे.