झांसीः शिवपुरी मार्ग पर सवारियो से भरी टैक्सी पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। बाकी घायलांे को उपचार के लिये मेडिकल कालेज लाया गया।
झांसी जनपद के बबीना थानान्तर्गत ग्राम सरवां निवासी 65 वर्षीय भैरव पाल की बहन मध्य प्रदेश के दिनारा थाना क्षेत्र में रहती है। भैरव पाल परिवार के साथ टैक्सी से अपनी बहन के घर एक त्रियोदशी में शामिल होने के लिए रात्रि में जा रहा था। दिनारा के नजदीक जैसे ही टैक्सी पहुंची, तभी मोड़ पर अंसतुलित होकर टैक्सी पलट गई।
जिससे उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। इसकी सूचना थाना सम्बधित थाने की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस ने सभी लोगों को उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज भेजा। जहां भैरवपाल की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि अन्य घायल बताये जा रहे है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाही शुरु कर दी है।
