झांसी-नगर विधायक के पड़ोस मे हो रहा अवैध कारोबार!

झांसीः अब आम आदमी कहेगा, तो भाजपा वाले इसे राजनैतिक चश्मे से देखेगे और कहेगे कि अवैध कारोबार योगी राज मे हो ही नहीं सकता। पर, जब भाजपाई खुद शिकायत कर रहे, तो क्या जवाब होगा।

बात हो रही है नगर मे अवैध तरीके से शराब बेचे जाने की। अवैध तरीके से कब्जा किये जाने की। भाजपा सरकार दम भले की भरे कि कानून अवैध कारोबार करने वालांे को छोड़ेगा नहीं।

बात तब पूरी होती समझ मे आयेगी, जब सेटिंग करने वाले कानून से खेलना जानते है। नगर के सीपरी बाजार इलाके मे खालसा स्कूल के पास कुछ लोग अवैध धंधे का स्थान बनाने मे जुटे हैं।

यहां नगर निगम या नजूल की जमीन की आड़ मे अवैध तरीके से शराब को सुबह से शाम तक बेचा जा रहा है। भाजपा नेता संजय ने सोशल मीडिया पर इन अवैध कारोबारियो  का नाम तक खोल दिया।

प्रशासन से मांग कर रहे कि अवैध काम करने वाले लोगो  को क्यो  नहीं पकड़ा जा रहा। कैसे शराब बेची जा रही? भाजपा नेता के सवाल दमदार है, लेकिन सेटिंग के आगे बेअसर!

सीपरी का जो इलाका अवैध कारोबार की चपेट मे है। आपको जानकार हैरानी होगी उस इलाके मे चंद कदम की दूरी पर नगर विधायक रवि शर्मा रहते हैं। क्या यह ताज्जुब वाली बात नहीं है कि विधायक की नाक के नीचे अवैध कारोबार हो रहा और उन्हे जानकारी तक नहीं? वैसे जिस भाजपा नेता संजय चढडा ने शिकायत की है, वो अब तक ऐसे कई मामलो  मे पहल कर चुके हैं। उनका हौसला ही है कि वो न्याय के लिये जंग लड़ते रहते हैं। चाहे फिर सरकार अपनी हो या दूसरे की। अब देखना यह है कि क्या नगर विधायक इस मामले मे पहल करते है या…!

भाजपा नेता की फेसबुक पर डाली गयी पोस्ट।

ऐसी ही एक देसी सराब की दुकान जो नगर निगम की जमींन पर अबैध कब्ज़ा करके खोल रखी हे और सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक बगल में केंटीन में बैठकर सराब पिलायी जाती हे और बेचीं जाती हे और उस रास्ते से निकलने वाले लोगो को रात को लूट लिया जाता हे ये सराब की दुकान खालसा स्कूल से 100 कदम की दुरी पर हे ये दुकान भी यहा से हटाना बहुत् जरुरी हे।यह बहार m p की सराब लेकर बेचीं जाती हे ।सोहन सिंह यादव के नाम से हे।इस नगर निगम की जमीन पर या नजूल की जगह पर संतोष दुबे और पप्पू यादव द्वारा अबेध कब्जे का किराया लिया जाता हे।इस अबेध अतिकर्मर को हटाया जाये।कोई भी स्कूल के पास सराब की दुकान नही होना चाइये।वो भी नगर निगम की जगह पर कब्ज़ा करके।प्रसासन इस सराब की दुकान पर तुरंत कार्यबाही करने की किर्पया करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *