झांसी SSP के पास पहुंचे एक युवक ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए बताया कि उसे कुछ लोगों ने इसलिए पीट दिया उसने शराब के लिए रुपए देने से इंकार कर दिया था युवक ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित सिद्देश्वर नगर निवासी मानसिंह पुत्र राजाराम ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि पिछले दिनों वह अपने दोस्तों के साथ खाना खाकर वापस घर आ रहा था। आईटीआई के पास उसे मोहल्ले के कुछ लोगों ने रोक लिया और शराब पीने के लिए पांच सौ रुपये मांगने लगे।
उसने इंकार किया तो विपक्षियों ने गाली-गलौज करते हुए उसकी मारपीट कर दी और जेब से मोबाइल फोन व छह हजार रुपए नगद निकाल लिए।
इसकी सूचना सीपरी बाजार थाने की पुलिस को भी दी, मगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीडि़त ने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।
