झांसी। प्रेम नगर थाना क्षेत्र में आज रात एक पति-पत्नी और 4 साल के मासूम बच्चे का सब फांसी के फंदे पर लटका पाया गया इस घटना से इलाके में हड़कंप मत किया जानकारी मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के पटोरी में रहने वाले नीतीश का अपनी पत्नी प्रियंका के साथ आए दिन विवाद होता था।
विवाद के चलते पत्नी प्रियंका अपने मायके के नजदीकी एक मकान में अपने चार साल के मासूम हिमांशु के साथ किराए से रह रही थी
प्रियंका की मां ने पुलिस को बताया कि 2 दिन पूर्व बल्लमपुर में एक कार्यक्रम था जिसकी वजह से वह सभी लोग वहां गए हुए थे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नितेश भी प्रेम नगर आया हुआ था।
मां ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि आज उनकी बेटी और दामाद व बच्चों के सब फांसी के फंदे पर लटके हैं ।
उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया यह घटना सामूहिक आत्महत्या के प्रतीत हो रही है ।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
