झांसीः चुनाव मे दूरी बनाये रखने वाले लोग भी आज मेयर बने रामतीर्थ सिंघल के गुणगान करने लगे हैं। पूरा शहर रामतीर्थ सिंघल को बधाई देने वाले होर्डिग्स से पाट दिया गया है।
कल तक जिन्हे रामतीर्थ सिंघल कमजोर और हार सकने वाले प्रत्याशी नजर आ रहे थे, वो भाजपाई और दूसरे लोग आज रामतीर्थ सिंघल की नजरो ने आने के लिये हजारो रूपये खर्च कर रहे हैं।
शहर के मुख्य बाजार मे होर्डिग्स लगायी गयी है। कोई उन्हंे समाज का गौरव बता रहा, तो कोई विकास पुरूष। होड इस बात की लग गयी है कि कौन रामजी की नजरो मे पहले आ जाए।
कहते है कि जब भी कोई व्यक्ति किसी संवैधानिक पद पर पहुंचता है, तो वह किसी समाज या वर्ग विशेष का नहीं रह जाता। उसकी सीमा व्यापक हो जाती है और सर्व समाज के साथ दायित्वो का दायरा भी बढ़ जाता है।
ऐसे मे महापौर बने रामतीर्थ अब अकेले वैश्य समाज के गौरव नहीं है, वो सर्वसमाज के गौरव हो गये हैं। इसलिये यह याद रखना चाहिये कि अपना हित साधने के लिये ऐसे मौके का चयन करे, जो सार्वजनिक रूप से आपके स्वार्थ को ना दर्शाए?