Headlines

झांसी, प्रयागराज में स्थापित होंगे कौशल विकास केंद्र

➡लखनऊ- सीएम योगी ने आज सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक की , बैठक में सड़क सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने दिया मंत्र, 15 से 31 दिसंबर तक होगा सड़क सुरक्षा पखवारा, यातायात का पालन न करने वालों पर सीएम सख्त,यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर करें कार्रवाई, उल्लंघन करने पर रद करें लाइसेंस, सीज़ करें वाहन, सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिए काम करना होगा-CM, सरकार, प्रशासन,जनता को मिलकर काम करना होगा,लाइसेंस नवीनीकरण के समय कराना होगा नेत्र परीक्षण, भारी वाहन के चालकों के ड्राइविंग का नेत्र परीक्षण करें,हर जिले में होगी ARTO रोड सेफ्टी की तैनाती-सीएम ,ARTO रोड सेफ्टी की तैनाती पर सीएम ने मांगा प्रस्ताव ,स्पीड ब्रेकर कमरतोड़ू नहीं, टेबल टॉप हों- मुख्यमंत्री,कानपुर, आगरा, मेरठ स्थापित होंगे कौशल विकास केंद्र ,झांसी, प्रयागराज में स्थापित होंगे कौशल विकास केंद्र , गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में स्थापित होंगे कौशल विकास केंद्र.

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री आवास पर परिवहन विभाग की हुई बैठक, मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश, परिवहन विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश, CM ने ओवर स्पीडिंग पर रोक लगाने के निर्देश दिये, सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण ओवर स्पीडिंग- CM, वायु प्रदूषण पर रोकने को लेकर लिया गया फैसला, ज्यादा से ज़्यादा इलेक्ट्रिक बसों पर फोकस होगा- CM, मुख्यमंत्री ने चार्जिंग पॉइंट्स लगवाने के निर्देश दिए , बसों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सीएम के निर्देश, यूपी परिवहन विभाग के मंत्री दया शंकर सिंह रहे मौजूद, प्रमुख सचिव परिवहन,परिवहन आयुक्त रहे मौजूद .

➡लखनऊ- विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग सशक्तिकरण कार्यक्रम, दिव्यांग सशक्तिकरण में बेहतर कार्य करने वाले होंगे पुरस्कृत , सीएम योगी राज्य स्तरीय पुरस्कार का करेंगे वितरण , दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग,सहायक उपकरणों का वितरण , विशेष विद्यालयों के मेधावी छात्राओं का होगा सम्मान , विद्यालयों की प्रदर्शनी का भी होगा उद्घाटन , पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप भी रहेंगे मौजूद , कल सुबह 10 बजे अटल ऑडिटोरियम में होगा अयोजन, शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में कार्यक्रम.

➡लखनऊ- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान,आज मुख्यमंत्री जी ने ये बैठक बुलाई थी-मंत्री,सड़क सुरक्षा को लेकर सीएम ने कड़े निर्देश दिए हैं,सख्ती से नियमों का पालन कराने का निर्देश दिये हैं, जन जागरण कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश,ओवर स्पीड पर चालान करने के निर्देश- दयाशंकर,’3 बार से ज्यादा चलान हो तो लाइसेंस निरस्त करें’, ‘मानने पर गाड़ी का राजिस्ट्रेशन रद्द कर ज़ब्त करें’.

➡लखनऊ- घर-घर कैमरा अभियान पर पुलिस ने जारी किया बयान, 1 जून से घर-घर कैमरा अभियान शुरू किया गया है, अभियान के तहत लोगों ने भारी संख्या में कैमरे लगवाएं हैं, कैमरे लगवाने वाले 157 लोगों को सम्मानित किया गया , अन्य कई मामलों में भी सीसीटीवी से खुलासे हुए हैं, सुरक्षा व्यवस्था के तहत CCTV कैमरे लगवाने की अपील.

➡लखनऊ- समाजवादी अंबेडकर वाहिनी का जिला अध्यक्ष नियुक्त, राज किशोर रावत को जिला अध्यक्ष बनाया गया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राज किशोर को बड़ी जिम्मेदारी, पहले अंबेडकर वाहिनी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य थे , सपा नेताओं,क्षेत्रीय लोगों ने राज किशोर रावत को दी बधाई, लखनऊ के मोहनलालगंज के रहने वाले हैं राज किशोर रावत.

➡लखनऊ- साइबर क्राइम सेल ने वापस कराए पैसे,शिकायतकर्ता के 17949 रुपए वापस कराए, ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ था युवक,एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करा कर ठगे गए थे पैसे, साइबर सेल ने साइबर अपराधियों से वापस कराए पैसे,पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल में की थी शिकायत.

➡लखनऊ- सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू का मामला,सपा ने आर्थिक सहायता राशि देने का फैसला लिया,41 श्रमिकों को 1-1 लाख की आर्थिक सहायता राशि देगी, सरकार से 10-10 लाख रुपये राशि देने की मांग की.

➡महोबा- सपा के पूर्व विधायक अरिमर्दन सिंह नाना पर आरोप, पूर्व विधायक पर लगाया जमीन कब्जाने का आरोप, विधवा महिला की जमीन पर चल रहे निर्माण को रोका, पूर्व विधायक ने चल रहे निर्माण कार्य पर लगाई रोक, प्रमुख सचिव ने जांच,कार्रवाई के लिए जारी किया था पत्र, पीड़ित महिला ने समाधान दिवस में की मामले की शिकायत, समाधान दिवस में शिकायत कर कब्जा दिलाने की मांग, महोबा के शहर कोतवाली इलाके का मामला.

➡कानपुर- गैंगस्टर के आरोपी ने पुलिस को दी खुली चुनौती, खुलेआम उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, अजय ठाकुर ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई, गैंगस्टर ने वाहन रैली के नाम पर मचाया हुड़दंग, जरौली से दीप तिराहे तक वाहन रैली के नाम पर हुड़दं, हाल ही में जेल से छूटकर आया है गैंगस्टर अजय, साउथ ज़ोन के बर्रा थाने से हिस्ट्रीशीटर है अजय ठाकुर, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते वीडियो वायरल.

➡गोरखपुर- CM के कड़े निर्दश के बाद एक्शन में पुलिस प्रशासन, फरियादियों के शिकायत को निस्तारण के निर्देश दिये थे, कमिश्नर,IG के नेतृत्व में हुई अधिकारियों की बैठक, कमिश्नर और IG ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, बैठक में DM, SSP अन्य राजपत्रित अधिकारी रहे मौजूद, फरियादियों से वार्ता कर शिकायत का निस्तारण हो-कमिश्नर, लोगों के शिकायतों का निस्तारण पहली प्राथमिकता-IG.

➡कासगंज – जिले में 22 जनवरी तक धारा 144 की गई लागू, जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर लगाई गई धारा 144, जिले में धारा 144 लगने के बाद हर्ष फायरिंग पर रोक, जुलूस और असलाह लेकर चलने पर लगाई गई पावंदी.

———————————————————————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *