झांसी। टीम योगी जी समर्थन मंच के अध्यक्ष आलोक कुमार झा ने जिलाधिकारी को दिए एक ज्ञापन में फिश विभाग झांसी के द्वारा 3 साल में योजनाओं के लाभ को लेकर किए गए कार्यों की जांच कराए जाने की मांग की है ।
उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को दिए गए अनुदान की जांच विभाग से ना कराकर दूसरे विभाग से कराई जाए।
ज्ञापन में आलोक कुमार ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार कि विभिन्न वर्गों को योजनाओं का लाभ देने का कार्य कर रही है।।
सरकार की ऐसी ही योजना फिशरमैन कम्युनिटी को लाभ जाने के लिए चलाई जा रही हैं। उसमें अनुदान राशि को लेकर कार्य नहीं कराए गए हैं। कृषक जोकि फिशरमैन का कार्य कर रहे हैं, उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
ज्ञापन में कहा गया कि तमाम कृषकों का आरोप है कि पहले पैसा देने पर ही काम मिलता है।
आलोक कुमार झा ने ज्ञापन में बताया कि साइकिल मोटरसाइकिल और अन्य योजनाओं के लिए जब भी आवेदन किया जाता है, कई लोगों को इसका लाभ नहीं मिलता है , जबकि ऐसे लोगों को लाभ मिल जाता है जो साइकिल चलाना भी नहीं जानते हैं .उन्हें मोटरसाइकिल का अनुदान दे दिया जाता है।
ऐसी शिकायत लेकर कई किसान टीम योगी जी समर्थन मंच के कार्यालय आए. इसके बाद ही वह जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने ज्ञापन के जरिए मांग की की विभाग के कार्यों की जांच दूसरे विभाग से कराई जाए । झा का कहना है कि विभाग के लोग सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं।
टीम जोगी समर्थक मंच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों को लागू कर कर पात्र लोगों को लाभ दिलाए जाने के लिए आवाज उठाता है।
उन्होंने फिशर विभाग के कार्यों की जांच कराए जाने की मांग की है ताकि पात्रों को उचित लाभ मिल सके।