झांसी: बाइक सवार नाना-नाती सड़क हादसे का शिकार, हालत गंभीर
झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम खिल्ली हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार नाना-नाती गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों को पहले मोठ सीएचसी ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बदायूं: अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज बस, बड़ा हादसा टला
बदायूं जिले में बिनावर थाना क्षेत्र के मालगांव फाटक के पास एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए, लेकिन बड़ा हादसा टल गया। बस मथुरा डिपो की बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिलाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।