झांसीः पति-पत्नी बाइक पर सवार होकर आ रहे थे, रास्ते मे घात लगाये बैठे बदमाश ने तमंचे के बल पर उन्हे लूट लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी।
टोड़ीफतेहपुर थानान्तर्गत विक्रमपुरा निवासी नंदराम अपनी पत्नी के साथ किसी काम लहचूरा थाना क्षेत्र में गया हुआ था। जहां से लौटकर वह वापस अपने घर आ रहा था।
तभी भटपुरी के नजदीक बाइक सवार तीन युवक वहां पहुंचे और तमंचा दिखाते हुए उन्हें रोक लिया। इसके बाद तमंचे के बल पर उसकी पत्नी के गले से सोने का मंगलसूत्र, कान की छुमकी और नकदी व लगभग 5000 रुपए नकदी लूटकर ले गये।
पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाही की।