झांसी मे बसपा एक बार फिर से फजीहत की स्थिति मे?

झांसीः बहुजन समाज पार्टी पर एक बार फिर से पैसा हड़पने का आरोप लगा है। पार्टी नेताआ पर लगे आरोप को हालांकि सिरे से खारिज किया गया है, लेकिन पीड़ित पक्ष ने एसएसपी को शिकायत कर न्याय दिलाये जाने की गुहार लगायी है।

यह आरोप नगर निगम में पार्षद के उम्मीदवार ने पार्टी के जोन कार्डिनेटरों पर लगाया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत नवाबाद थाने की पुलिस से करते हुए दी गई अपनी रकम वापस मांगी है। वहीं इस आरोप पर पार्टी कॉर्डिनेटर भूपेन्द्र आर्या का कहना है कि यह आरोप झूठे और मनगढ़त हैं।

बताते चलें कि अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव हुए है। एड. अरविन्द कुमार का कहना है कि वह बहुजन समाज पार्टी के लगनशील और सक्रिय कार्यकर्तां हैं। निकाय चुनाव में उनके वार्ड नम्बर 6 से हरीशंकर उर्फ कल्लन श्रीवास बसपा से उम्मीदवारी जता रहे थे। जिसके उन्होंने हरीशंकर को पार्टी के जोन कर्डिनेटर से मुलाकात कराई।

एड. अरविन्द कुमार का आरोप है कि चुनाव में टिकट दिलाने के लिए जोन कर्डिनेटर ने सदस्यता के नाम पर हरीशंकर से पांच लाख रुपयों की मांग की। जिस पर वह 6 नवम्बर को 5 लाख रुपए लेकर बड़े जोन कार्टिनेटर के घर पहुंचा। जहां उसने उन्हें 5 लाख रुपए दे दिये। रुपए लेने के बाद उक्त जोन कार्डिनेटर ने वहां मौजूद जोन इंचार्ज रवि मौर्या, भूपेन्द्र आर्या, आनंद साहू को रुपए देते हुए कहा कि दो लाख पार्टी के फंड में भिजवा दिया जाये। इसके साथ ही 1-1 लाख रुपए तीनों को बुन्देलखंड के पार्टी कोष में जमा करने के लिए कहा।

रुपए देने के बाद वह घर आ गया। इसके बाद वह चुनाव की तैयारी में लग गया। रुपए लेने के लिए बाद भी उसे नामांकन के दिन तक आर्थोटी पत्र नहीं दिया। जिस पर उसने इसका कारण पूछा। तो उन्होंने पार्टी मुखिया की बात कहकर पल्ला झाड़ लियां टिकट घोषित न होने के बाद जब उसने अपनी दी गई 5 लाख की रकम को वापस मांगा तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया। 15 फरवरी को उन्होंने उसे एक स्थान पर बुलाया और रकम को वापस न करते हुए गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।

परेशान होकर पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत नबाबाद थाने की पुलिस और एसएसपी से करते हुए अपनी दी गई रकम को वापस दिलाने की मांग की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *