झांसीः देश भर मे नोट का संकट है। एटीएम मशीन जैसे कंगाल हो गयी हो। झांसी मे भी मशीन नोट नहीं उगल रही। कहीं मशीन बंद है, तो कहीं कमी है। ऐसे मे लोग परेशान है।
आपको बता दे कि आजकल देश के विभिन्न राज्यो मे नोटबंदी जैसे हालात हो गये हैं। एटीएम मशीन के सहारे आर्थिक हालात को काबू मे रखने वाले लोगो के सामने विकट स्थिति है।
व्यापारी भी परेशान है। देश के विभिन्न राज्यो मे अचानक नोट की किल्लत को लेकर सरकार और आरबीआई सतर्क है।
झांसी मे एटीएम मे पर्याप्त कैश उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। इसके बाद भी लोगो की शिकायत है कि कई मशीनो मे पैसे नहीं है।
रिजर्व बैंक ने इन राज्यों में नकदी की आपूर्ति दुरुस्त करने के लिए कदम उठाए हैं और उम्मीद जताई है कि जल्दी ही हालात सामान्य हो जाएंगे. रिजर्व बैंक के सूत्रों का कहना है कि असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में लोगों के जरूरत से ज्यादा नकदी निकालने की वजह से यह संकट खड़ा हुआ है.