झाँसी। गरीबों के प्रति सहानुभूति मदद और उनका आश्रय बनने का संकल्प लें आश्रमों में आज जिला अस्पताल में गरीबों के बीच पहुंचकर उनकी कुशल क्षेम पूछी और उन्हें फल वितरित किए।
ग्रुप के अध्यक्ष पूजा शर्मा के नेतृत्व में आसरा की सभी सदस्य जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिली। उन्होंने मरीजों की दुख दर्द को सुना और जल्दी स्वास्थ्य लाभ होने की कामना की।
अस्पताल में जब आश्रम ग्रुप की टीम पहुंची तो पलंग पर लेटे मरीजों को अपने जैसी सहानुभूति का एहसास हुआ। ग्रुप के सदस्यों ने बुजुर्ग और महिलाओं के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पूजा शर्मा ने कहा कि यदि हमारे थोड़े से प्रयास से किसी गरीब और कमजोर को मदद मिलती है और वह अपने को सुरक्षित महसूस करता है तो इससे बड़ा कोई कार्य नहीं हो सकता।
इस अवसर पर बंटी शर्मा, पूजा राय, वंदना अग्रवाल, अंकिता अग्रवाल विवेक कुमार, रक्षा साहू श्वेता गर्ग, गौरव रायकवार पूजा कुशवाहा आदि मौजूद रहीं। टीम के सदस्यों ने कहा कि हमारा संकल्प है सभी का सहयोग करना।