झांसी में ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया, रिपोर्ट -कलाम कुरैशी

झांसी – अमन की नगरी में ईद उल अजहा का त्यौहार बड़े उल्लास के साथ मुस्लिम बंधुओ ने भाईचारे के साथ मनाया सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर लोगों को शरबत पानी व मिठाईयां खिलाकर में मुबारकबाद दी पुलिस सुरक्षा कड़े इंतजाम रहे दरगाह शरीफ हजरत खाकी शाह बाबा के मजार नारायण बाग के पास ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई हजारों की संख्या में मुसलमान ने हाथ उठाकर अल्लाह से अमन और भाईचारे की दुआएं मांगी देश हमेशा खुशहाल रहे और विकास की उन्नति पर जाए नमाज़ हाफिज कारी साबिर रजा कादरी ने अदा कराई । इस दौरान सूफी रईस खान, ख़ादिम शब्बीर अली, मोहम्मद कलाम कुरेशी, अमजद जाफरी, सूफी नफीस, शहाबुद्दीन, हाजी अशफाक कुरैशी, चौधरी अरशद कुरैशी, आरिफ खान, नदीम अली, जाकिर हुसैन, अजमेरी भाई, ख़ादिम खालिद अली, पप्पू , जब्बार बाबा, इम्तियाज, शोएब खान, आमिर अली, सूफी असलम खान, हैदर कुरैशी, छोटू कुरैशी, आदि सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे

आज झांसी में ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया पूरे झांसी महानगर की मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई झांसी की बड़ी ईदगाह में मुफ्ती साबिर काजमी ने हजारों नमाजियों को ईद उल अजहा की नमाज अदा कराई नमाजियों ने जहा देश में अमन व चैन की दुआ के लिए दुआ मांगी बकरीद पर कुर्बानी का बहुत महत्व है नमाज के अदा करने के बाद कुर्बानी दी जाती है जिसे तीन हिस्सों में बांटा जाता है ।

पहला हिस्सा घर के लिए, दूसरा हिस्सा अपने दोस्तों या पड़ोसियों के लिए और तीसरा हिस्सा किसी गरीब को दिया जाता है ईद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम गए थे जिसको लेकर झांसी जिलाधिकारी और एसएसपी ईदगाह पर मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *