झांसी सूरज की तपन से बेहाल धरती आग उगल रही है तो लोग पसीने से तरबतर हैं ऐसे में आप दोपहर जब आसमान पर काले काले बादल नजर आए तो लोगों की उम्मीद जगी की जल्द ही राहत की बुंद बरसेगी।
खेत में किसान और शहर में आम आदमी दोनों ही तपती गर्मी से बेहाल हैं ।दोनों को सर्द हवा की जरूरत महसूस हो रही है ।गर्म हवा के थपेड़ों से बदन की हालत खराब कर दी हैं ।
लोग पारे को सहन नहीं कर पा रहे हैं ।ऐसे में जब भी आसमान पर बादल चाहते हैं तो उम्मीद की एक किरण जानती है कि शायद अब धरती को पानी कुछ नमी मिलेगी।
आज दोपहर 2:00 बजे मौसम ने करवट लेना शुरू किया तो आसमान पर काले बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया। जिस तपती धूप के कारण लोग सड़क पर खड़े नहीं हो पा रहे थे ।आसमान पर काले बालों के आने से थोड़ी सी राहत महसूस हुई।
लोगों को उम्मीद इस बात की है यह काले बादल बरसे और धरती को भिगो दें ताकि गर्मी से उन्हें मुक्ति मिल सके।