*झांसी ब्रेकिंग। झांसी में यूपी एसटीएफ और झांसी पुलिस की बदमाश से मुठभेड़। मुठभेड़ में शार्प शूटर राशिद कालिया को लगी गोली। कानपुर पुलिस से एक लाख का इनाम घोषित, वही झांसी में 25 हजार का वांटेड था राशिद कालिया।। मुठभेड़ के बाद बदमाश को भेजा गया झांसी मेडिकल, हालत नाजुक।
झांसी। फिरौती लेकर हत्या करने वाला शूटर मुठभेड़ में मारा गया*
STF, झांसी पुलिस ने राशिद कालिया को मार गिराया, राशिद पर कानपुर से एक लाख, झांसी से 25 हजार इनाम,मऊरानीपुर के झांसी-खजुराहो हाईवे पर मुठभेड़ में लगी गोली, फिरौती लेकर हत्या की घटनाओं को अंजाम देता था राशिद. *@uppstf*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित दिवाली मिलन कार्यक्रम में मीडिया को संबोधित करते हुए भारत को ‘विकसित भारत’ बनाने के अपने संकल्प का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ये केवल शब्द नहीं बल्कि जमीनी हकीकत हैं
*2* प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान भारत की उपलब्धियों ने लोगों में विश्वास पैदा किया है कि देश अब रुकने वाला नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि छठ पूजा एक ‘राष्ट्रीय पर्व’ बन गया है और यह बहुत खुशी की बात है
*3* ग्लोबल साउथ’ के देशों को जलवायु परिवर्तन पर आसान शर्तों पर वित्त और प्रौद्योगिकी प्रदान करने की सहमति बनी। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का मानना है कि नई तकनीक से ‘ग्लोबल साउथ’ और ‘नॉर्थ’ के बीच दूरियां नहीं बढ़नी चाहिए
*4* हमास-इजरायल संघर्ष में आम नागरिकों के मारे जाने की भारत कड़े शब्दों में निंदा करता है: प्रधानमंत्री मोदी
*5* ‘राजस्थान को पार्टी का एटीएम बना दिया’, अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
*6* शाह बोले-लाल रंग देखकर गहलोत सांड जैसे दौड़ते हैं, भाजपा सरकार में भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाकर सीधा कर दिया जाएगा
*7* मध्य प्रदेश में पिछले तीन विधानसभा चुनाव का टूटा रिकॉर्ड, मतदाताओं ने 80 प्रतिशत मतदान कर रचा कीर्तिमान
*8* मध्यप्रदेश में इस बार रिकॉर्डतोड़ मतदान हुआ है। हालांकि अंतिम आंकड़े आना बाकि हैं। पर जो आंकड़े अब तक सामने आए हैं, वो बीते चार चुनावों में सबसे ज्यादा हैं
*9* मध्यप्रदेश चुनाव: शहरी क्षेत्रों पर भारी पड़े ग्रामीण क्षेत्र, 2018 का से ज्यादा आंकड़ा किया पार; सूरज ढलने तक जमकर किया मतदान
*10* मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और अन्य राज्यों के लिए 30 नवंबर तक कोई एग्जिट पोल नहीं, निर्वाचन आयोग ने लगाई रोक
*11* प्रियंका बोलीं- धर्म पर वोट देकर आपने आदत बिगाड़ी, नेता बहुत चालाक होता है, काम की बात न करो तो आलसी बन जाता है
*12* संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से, चुनावों के नतीजे असर डालेंगे; UCC कार्ड चल सकती है भाजपा, महुआ-राघव पर हंगामा संभव
*13* मोहन भागवत ने हृदय अस्पताल का किया उद्घाटन, बोले- समाज कल्याण के लिए दान मांगने में मुझे कोई शर्म नहीं
*14* आज शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, चारधाम यात्रा का होगा समापन
*=============================*