झांसीः एरच थाना क्षेत्र के एक गांव के लोग आज रतनगढ़ की माता के मंदिर जा रहे थे। रास्ते मे टाली तालाब मे जा गिरी, जिससे कई श्रद्वालु घायल हो गये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
कुड़री में रहने वाले एक ग्रामीण ने अपने घर में जबारे किये थे। जिसे लेकर वह रविवार और सोमवार की रात्रि में रतनगढ़ देवी के मंदिर ट्रैक्टर ट्रॉली से जा रहा था।
उसके साथ लगभग डेढ़ से अधिक अन्य ग्रामीण थे] जिनमें महिलायें, पुरुष और बच्चे शमिल थे। वह जैसे ही पूंछ थाना क्षेत्र के सिकन्दरा तालाब के नजदीक पहुंचा, तभी अचानक टैªक्टर में तकनीकी खराबी आ गई और वह असंतुलित हो गया।
इससे पहले चालक ट्रैक्टर पर नियंत्रण करता वह तालाब में जा गिरा। जिससे ट्रॉली में सवार सभी लोगों में चीख-पुकार मच गई।