झांसीः चोर चोरी करने मंदिर मे पहुंचे, तो उन्होने लक्ष्मीजी के मंदिर मे ही हाथ साफ कर दिया। दानपात्र से रूपये उड़ाए और चलते बने। घटना नवाबाद थाना क्षेत्र के बाबूलाल कारखाना की है।
पुलिस के अनुसार बाबूलाल कारखाना मे स्थित मंदिर के पुजारी अजय तिवारी ने तहरीर देते हुये बताया कि आज सुबह वो मंदिर पहुंचे, तो देखा कि सारा सामान विखरा पड़ा है।
भगवान के वस्त्र आदि गायब हैं। दान पेटी भी खुली पड़ी थी। इसमे से 20 हजार रूपये गायब थे। उन्हांेने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
मंदिर के कपाट भी खुले थे। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल कॉलोनी वासियों को व पुलिसको दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस अब वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए बदमाशों को तलाश कर रही है।
