डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
झाँसी। ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल शिवाजी नगर में इंद्रधनुषी रंगों और मधुर संगीत के बीच विद्यालय का वार्षिक उत्सव उल्लासपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ० संदीप सरावगी, विशिष्ट अतिथि प्रदीप गुप्ता, अनीता अवस्थी, नीता त्रिवेदी, डॉ० विजय पहारिया, कृष्ण मुरारी गुप्ता ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना, गणेश पूजन, स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति की गयी। विद्यार्थियों द्वारा प्रेरणाप्रद सन्देशात्मक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गयी। जिनमें भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुये, कृष्ण-सुदामा चरित्र, महाभारत, झाँसी की रानी पर आधारित कार्यक्रमों ने उपस्थित जन समुदाय को भाव विभोर कर दिया। विभिन्न राज्यों की वेषभूषा में सजे विद्यार्थियों ने उनकी लोक नृत्य प्रस्तुत कर अनेकता में एकता का संदेश दिया नन्हें कलाकारो ने योगा का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल एंव प्रमाणपत्र द्वारा सम्मानित किया गया एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया। अतिथियों को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक अर्चना गुप्ता ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से हर विद्यार्थी का संपूर्ण विकास होता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरगोविंद सिंह ने कहा कि हर विद्यार्थी को अपने समाज और उसकी संस्कृति के प्रति जागरुक होना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य उद्बोधन में डॉ० संदीप सरावगी ने कहा हमारा देश विभिन्नताओं में एकता वाला देश है जहां अलग-अलग धर्म, जाति, जन्म स्थान के लोग मिलजुल कर रहते हैं लेकिन देश के प्रति सभी लोग समर्पित हैं। यह गुण लोगों में शिक्षा के माध्यम से ही जागृत होता है। हमारे धर्म ग्रंथ हमें बहुत कुछ सीख देते हैं हमारे महापुरुष हमें सत्य और निष्ठा की राह पर चलना की प्रेरणा देते हैं जिससे हमारा सर्वांगीण विकास हो सके। विद्यालयों में छात्र-छात्रायें सभी भेदभाव से परे होकर एक दूसरे के साथ पढ़ते हैं लिखते हैं और खेलते हैं। विद्यालयों में कभी भेदभाव नहीं सिखाया जाता, आज छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन देखकर मैं स्वयं भी भाव विभोर हो गया था कि छात्र-छात्राओं में इतने अच्छे संस्कार डाले जा रहे हैं इसके लिए मैं विद्यालय प्रबंधन और प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। साथ ही उन छात्र-छात्राओं का भी अभिनंदन करता हूं जिन्होंने इतनी रोचक प्रस्तुतियों का हमारे समक्ष प्रदर्शन किया। वार्षिकोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में ज्योत्सना सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की संयोजिका रीना सोनी रही व संचालन नीलिमा मसीह ने किया। इस अवसर पर मृदुला रोडने, अर्पणा श्रीवास्तव, अनिल, प्रभा द्विवेदी, पूजा सोनी, असिफ खान, सुशांत गेड़ा, आशीष विश्वकर्मा, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप, चंदन पाल, राजू सेन व शैलेंद्र राय इत्यादि उपस्थित रहे।