झांसीः लूट के मामले मे आरोपी लुटेरे ने सोचा भी नहीं था कि इतनी जल्दी पुलिस उसकी गिरेबा पर हाथ डाल देगी। मौज कर रहे लुटेरे का ठिकाना जब पुलिस को पता चला, तो गिरफत मे आया लुटेरा सलाखांे के पीछे पहुंच गया।
बीते 6 मई को कोतवाली थाना क्षेत्र के पन्नालाल मोहल्ला निवासी राहुल अपने पिता भैयालाल के साथ मोटरसाइकिल से दतिया रोड से झाँसी की ओर आ रहे थे कि तभी शिवानी होटल के आगे हनुमान मंदिर के पास एक सफेद रंग की सफारी गाड़ी ने उन्हें ओवरटेक करते हुए रोक लिया था और 2 बदमाशों ने गाड़ी में से उतर कर राहुल के सर पर हॉकी से वार करके पिस्टल की दम पर उनसे दस हजार तथा एक मोबाइल लूटकर तेजी से भाग गए |
इस दौरान बदमाशों की एक ट्रक से टक्कर हो जाने से एक बदमाश की मौके पर मृत्यु हो गई थी और एक बदमाश फरार हो गया था | आज सीपरी थाना प्रभारी विजय कुमार पांडे ने हमराह पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थान पप्पू ढाबा के सामने पहुंचकर घटना में शामिल सनी प्रीतमपुर को सफारी गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया | पुलिस ने उसके पास से लूटा गया मोबाइल, एक कारतूस सहित पिस्टल तथा लूट में प्रयोग की गयी सफारी कार को बरामद किया है |
