झांसीः गहोई गौरव के तत्वावधान मे आयोजित समर कैम्प मे बच्चो को हुनरमंद बनाने की कला सिखायी गयी।
संस्था के मन मोहन गेड़ा ने कहा कि हर साल बच्चो की गतिविधियो को और रूचिकर बनाने के लिये कैम्प का आयोजन किया जाता है। प्रयास रहेगा कि कैम्प बच्चो के लिये उपयोगी साबित हो।
मुख्य अतिथि हरगोविंद कुशवाहा ने बच्चो का हौसला बढ़ाया।
गहोई गौरव और एल वी एम के संयुक्त तत्वावधान में झाँसी के सभी विद्यालयों के बच्चों के लिए 8 दिवसीय निशुल्क समर कैम्प का भव्य शुभारम्भ मुख्य अथिति श्री हरगोविंद जी कुशवाहा राज्यमन्त्री उ.प्र.सरकार एवम् विशिषट अथिति डॉक्टर नीरज कुमार पाण्डेय जी ज़िला विध्यालय निरिक्षक के आथित्य में सम्पनन हुआ ! जिसमें बच्चों को योग ,जूडो कराटे, डान्स , गायन,एक्टिंग एवं व्यक्तित्व विकास योग्य प्रशिक्षको द्वारा सिखाया गया ,कार्यक्रम के अंत में बच्चों को स्वल्पाहार संस्था के सदस्यों द्वारा वितरित किया