झांसीः जनहित के लिये सोचने वाली समाजसेवी सीमा गौतम राजपूत ने गर्मी की आहट को देखते हुये नन्दनपुरा श्री दुर्गा हनुमान मंदिर पर प्याउ का शुभारंभ किया। सीमा ने कहा कि जीवन मे हर व्यक्ति को समाज के प्रति अपने दायित्व निभाने को तैयार रहना चाहिये।
रस बहार कालोनी महिला समाज सेवा समिति के तत्वावधान मे आयोजित समारोह मे प्याउ खोली गयी। मंशा यह है कि गर्मी मे हर नागरिक को प्यास बुझाने का मौका मिल सके।
सीमा ने कहा कि समिति आगे भी अन्य स्थानो पर प्याउ खोलेगी। इसके अलावा जनहित के अन्य कार्य भी किये जाएंगे।
इस अवसर पर सीमा सिंह, विमलेश शर्मा, किरन तिवारी, ज्योति, सरोज, उमा, उषा, मनीषा, संध्या आदि मौजूद रहीं।
आपको बता दे कि समाजसेवी सीमा गौतम राजपूत कई गरीब बच्चो को शिक्षण सामग्री दे चुकी है। वो कहती है कि समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्य है कि वो अपने सामर्थ के अनुसार समाज को कुछ दे।