झांसीः पुलिस कर्मी भी समाज के निचले तबके का दर्द समझते है। इसीलिये तो जब भी कोई सामाजिक संस्था गरीब, बेसहारा और अनाथ लोगो का दर्द बांटने जाती है, तो पुलिस उनके साथ हो लेती।
बीती रात सर्दी से ठिठुर रहे लोगो को गर्म कपड़े बांटने निकले इंजीनियर खुशाल सोनी व उनकी टीम के सदस्यो को कोतवाल अजय पाल और नवाबाद थाना प्रभारी दीपक मिश्रा ने सहयोग का हाथ आगे बढ़ा दिया।
सभी ने मिलकर सड़क किनारे रात बिता रहे लोगो को गर्म कपड़े वितरित किये। पुलिस कर्मियो को इस अंदाज मे देख गरीबो के मुंह से दुआ निकली और संस्था के लोगो को नेक कार्य के लिये धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि झांसी मे विभिन्न संगठनो के लोग रात के समय गरीब, बेसहारा और अनाथ लोगो को सर्दी से बचाने के लिये गर्म कपड़ांे के वितरण का काम करते हैं। ऐसे मे कौशल सोनी व उनकी टीम का यह प्रयास सराहनीय है।