झांसीः मप्र पुलिस ने आज रात सर्राफा बाजार मे छापा मारा। पुलिस ने एक व्यापारी केयहां से लूट का माल बरामद किया। छापे की जानकारी के बाद व्यापारी मौके पर पहुंचे और विरोध करने लगे।मध्य प्रदेश के ग्वालियर जनपद के पास हुई लूट की बड़ी घटना में लूटे गए सोने के जेवर बदमाशों ने झाँसी के सर्राफा बाजार में एक ज्वैलर्स को बेच दिये। उधर, मध्य प्रदेश पुलिस की पकड़ में लूटकांड के कुछ आरोपी आ गए। उन्होंने पूछताछ में बताया कि लूटा गया माल उन्होंने झाँसी के सर्राफा बाजार में बेचा है। मध्य प्रदेश की पुलिस बदमाश को लेकर झांसी आई और कोतवाली पुलिस के सहयोग से सर्राफा बाजार में स्थित उक्त ज्वैलर्स के यहां छापा मारा। छापे में ज्वैलर्स के यहां से लूट के जेवर बरामद हुए हैं। अब पुलिस उस ज्वैलर्स को अपने साथ ले जाने का प्रयास कर रही है।
वहीं सर्राफा बाजार के व्यापारी एकत्र होकर पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करने लगे और कोतवाली पहुुंच गए। समाचार लिखे जाने तक व्यापारियों व पुलिस के मध्य बातचीत जारी थी।