झांसी सीट पर लगातार पीछे हैं प्रदीप जैन आदित्य

ब्रेकिंग झाँसी / गौरब साहू। झाँसी । इण्डिया अलाइंस कांग्रेस प्रत्याशी अभी तक भाजपा प्रत्याशी को नहीं पछाड़ पाए

झाँसी ललितपुर लोकसभा सीट पर भाजपा अपनी बढ़त बनाये है

झाँसी में भाजपा कार्यकर्ताओं के चेहरों पर ख़ुशी तो बही इंडिया गठबंध के चेहरे मुरझाये

झाँसी में लगातार चल रही मतगणना में भारतीय जनता पार्टी 21384 मतों से अपनी बढ़त बनाये हुए है

दूसरे नंबर पर इण्डिया अलाइंस कांग्रेस प्रत्यासी तो बही बहुजन समाज पार्टी तीसरे स्थान पर है

भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा को अभी तक कुल 123600 मत मिले तो बही कांग्रेस प्रत्याशी को 102216 और बहुजन समाज पार्टी को अभी तक कुल 11289 मत मिले

झाँसी में लगातार भारतीय जनता पार्टी अपने प्रतिद्वंदी को पीछे करती हुई नजर आ रही है

*मैनपुरी अपडेट*

डिंपल यादव – 141447
जयवीर सिंह – 91173
शिवप्रसाद यादव – 17801

*डिंपल यादव 50274 वोटों से आगे।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *