झांसी स्मार्ट पार्किंग के प्रोजेक्ट हैड राहुल तिवारी जी द्वारा झांसी नगर निगम क्षेत्र में स्थित झांसी स्मार्ट पार्किंग के सभी पार्किंग लोकेशन में कार्यरत स्टाफ की मासिक समीक्षा बैठक की एवं सभी के फीडबैक लिए स्टॉफ ने बताया कुछ लोग पैसा नहीं देते स्टॉफ को बताया कि सभी से अनुरोध करें कि भुगतान नगर निगम की जगह में पार्किंग के लिए लिया जाता है।
सभी झांसी के जनमानस से अनुरोध है कि नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी ना करें एवं जो भी पार्किंग शुल्क है वह पर्ची अवश्य लें और भुगतान करें और झांसी की ट्रैफिक व्यवस्था में सा योग प्रदान करें। नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी होने पर चालान ट्रैफिक के द्वारा किया जा रहा है ।
झांसी स्मार्ट पार्किंग के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर नजीर खान जी ने बताया
की सभी झांसी वासी प्ले स्टोर से झांसी स्मार्ट पार्किंग (Jhansi Smart Parking) ऐप को सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं और घर बैठे कहां पर कितनी पार्किंग की व्यवस्था है उसको चेक कर सकते हैं साथ ही ऑनलाइन भुगतान करने पर 10 % से 20% का डिस्काउंट मिलेगा।
झांसी में एप के माध्यम से जानकारी हासिल की जा सकती है अगर एक पार्किंग भरी है तो दूसरी पार्किंग कितनी दूरी पर है और उसका कितना चार्ज लगेगा वह सब ऑनलाइन चेक करके गाड़ी पार्किंग एरिया में जमा कर सकते हैं जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग मिलेगा साथ ही नो पार्किंग चालान से भी बचा जा सकता है।
झांसी स्मार्ट पार्किंग के द्वारा
पार्किंग लोकेशन पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए दो मैनेजर और तीन पार्किंग ऑपरेटर को 500 रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर टेक्निकल हेड प्रतीक खरे, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर नजीर खान, सतीश सिंह , शीलू गौतम, इमरान खान, एवं समस्त पार्किंग स्टाफ उपस्थित रहा।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- पंजाब
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल