झांसीः बसपा के मेयर प्रत्याशी बृजेन्द्र व्यास उर्फ डमडम महाराज के जुलूस मे आज भीड़ ठीक रही। समर्थको के नाम पर बसपा कैडर भी अधूरा नजर आया। हां, भगवान के स्वरूप, वीरो के स्वरूप और बैंडबाजे जरूर दिखे। बड़े नेताओ मे अनुराधा शर्मा ही नजर आयी। नामांकन को लेकर जुलूस आज नगर के विभिन्न मार्गों से निकला।
डमडम के दावेदार होने के बाद से बसपा मे यह कयास तेज हो गये है कि सीट पर जीत का दावा मजबूत होगा। इसके लिये नामांकन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की गयी।
आज लक्ष्मीगार्डन इलाइट से डमडम का नामांकन जुलूस निकला। इलाइट से झोकनबाग, मिनर्वा होता हुआ बीकेडी पहुंचा।
जुलूस मे जीप मे सवार डमडम के साथ पूर्व विधायक कैलाश साहू, लालाराम अहिरवार और अनुराधा शर्मा की बड़े चेहरो के रूप मे नजर आये।
जुलूस का मुख्य आकर्षण बैंड बाजे और देवाताओ के स्वरूप रहे। जुलूस मे अधिकंाश लोगो ने नीला टीका लगा रखा था।
पूरे उत्साह मे नजर आ रहे डमडम ने लोगो का अभिवादन स्वीकार किया। बसपा के जुलूस मे उत्साह की कमी ने बाजार मे चर्चा को जन्म दे दिया।