Headlines

झांसीः सपा प्रत्याशी का मंथन, चिंतन से इतर मिलन पर जोर

झांसीः समाजवादीपार्टी के मेयर प्रत्याशी राहुल सक्सेना अपनी नीति और रणनीति पर काम करते हुये बढ़ रहे हैं। आज उनके कार्यालय का उदघाटन हुआ। बिना शोर शराबा के हुये उदघाटन के बाद वो युवाओ  के साथ सड़क पर आ गये। आम और खास से मुलाकात में  अपना संदेश दे रहे राहुल क्या नंबर वन की दौड़ जीत पाएंगे?

झांसी महापौर पद के लिये रोचक मुकाबला है। कददावर चेहरो में  सीधे जंग होना है। सपा के राहुल सक्सेना, बसपा के डमडम, कांग्रेस के प्रदीप जैन और भाजपा से लगभग तय प्रदीप सरावगी और निर्दलीयों  में  राम कुमार अंक शास्त्री, नरेन्द्र झां आम आदमी पार्टी के साथ दूसरे चेहरे सामने आना बाकी है।

राहुल सक्सेना ने नाम तय होने के बाद पहले राउंड में  ही बढ़त बनाने का मन बना लिया है।

राहुल अपने कुनबे में  युवा जोश पर ज्यादा भरोसा जता रहे हैं। वो सड़क पर निकले, तो युवाओ  की टीम उनके साथ थी। इनमें  हैप्पी चावला, प्रतिपाल सिंहयादव दाउ, अभिषेक श्रीवास्तव, सैयद अली सहित सैकड़ांे युवा शामिल रहे।

सपा प्रत्याशी का पड़ाव वो हर आम और खास है, जिसके पास जिताने की ताकत है। अपना संदेश लोगों  तक पहुंचाने के लिये दूसरे दलो  के प्रत्याशियों  की कार्यप्रणाली से इतर राहुल ने अभियान को गति देने का काम कर दिया है।

राहुल बाजी को कैसे अपना बनाएंगे, यह सभी के लिये उत्सुकता का विषय है। झांसी में  जनाधार को लेकर संकट से जूझ रही सपा को क्या राहुल नयी पहचान देगे? राहुल पुराने मिथक तोड़ मेयर  सीट पार्टी की झोली में  डालने में  कामयाब होगे? ऐसे बहुतेरे सवाल है, जो नेताओ को ही नहीं, आम आदमी के जहन में  रह-रह कर उठ रहे हैं। इसके अलवा अपनो  और परायों की शुभकामना कहां तक असर डालेगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *