झॉसी मण्डल में बैठने वाली दुर्गा प्रतिमाओं के पण्डाल के ऊपर निकले विद्युत तारों को ठीक करवाये जाने के सम्बन्ध में चीफ इंजीनियर दक्षिणांचल विद्युत वितरण मण्डल झॉसी को दिया ज्ञापन। रिपोर्ट: अनिल मौर्य

आज दिनांक 26.09.2024 को श्री दुर्गा उत्सव महासमिति (बुन्देलखण्ड) के अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने चीफ इंजीनियर दक्षिणांचल विद्युत वितरण खण्ड को दुर्गा उत्सव के संदर्भ में एक ज्ञापन दिया जिसमें उनको बताया गया कि –
नगरिया कॉलांनी के अन्दर बैठने वाली काली जी के पण्डाल के ऊपर से 11000 के0वी0ए0 की लाईन निकली थी जो अण्डर ग्राउण्ड कर दी गई है परन्तु एक जम्फर और एक तार लगा छोड़ दिया गया है जिसकी बजह से करण्ट आने के डर से काली जी के प्रतिमा स्थल पर लगने वाला पण्डाल नही लग पा रहा है। अनेकों बार जे0ई0, एस0डी0ओं से शिकायत की है परन्तु अभी तक जम्फर नही हटाया गया है। जम्फर एवं तार को हटवाने का कष्ट करें।
झॉसी सहित अन्य जिलों में लगने वाले पण्डाल व उनके आस-पास लगे खम्भे व विद्युत तारों की जांच सम्बन्धित क्षेत्र के जे0ई0 व टीम भेजकर करा ली जाये जिससे करण्ट आने के कारण जिस तरह से गाय-भैसों की मौत पिछले 2 माह में हुई है, कोई मानव क्षति न हो पाये । चीफ इंजीनियर महेंद्र कुमार सिंह तुरंत ही आश्वासन देते हुए झांसी ललितपुर उरई जालौन के se , एक्स सी एन,एसडीओ को पत्र जारी कर दिया है दिनांक 30 तक सभी व्यवस्थाएं ठीक कर लिखकर मुझे सूचित करें
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से . शैलेंद्र गोस्वामी किशोर वर्मा आशुतोष अर्पित यीशु दीपक महेंद्र अमोल राम सिंह रामसनेही अजीत पंकजआदि दुर्गा उत्सव समितियां के पदाधिकारी उपस्थित रहे….

भवदीय

पं0 अंचल अड़जरिया
अध्यक्ष
श्री दुर्गा उत्सव महासमिति
केन्द्रीय अध्यक्ष राष्ट्रभक्त संगठन
प्रदेश प्रवक्ता राष्ट्रीय लोकदल
प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद
विभाग संयोजक सहकार भारती, झॉसी विभाग
मो0 : 8318044740
दिनांक : 26.09.2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *