Headlines

टीम इंडिया ने विराट जीत हासिल की

नई दिल्ली 22 अगस्तः
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आखिर इंग्लैंड के खिलाफ विराट जीत हासिल करने मे कामयाब हो ही गये। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को नॉटिंघम में 203 रनों से मात देकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम की बढ़त को 1-2 से कम किया है.
इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने जीत का खाता खोला है. इंग्लैंड की धरती पर भारत ने 32 साल में पहली बार रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.



आपको बता दे कि भारतीय टीम ने 1986 में कपिल देव की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में 279 रनों से जीत दर्ज की थी. जबकि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में 2014 में इंग्लैंड को 95 रनों से हराया था. ‘वैसे भाारतीय टीम चैथे दिन ही मैच अपने नाम कर लेती, लेकिन जोस बटलर (106) और बेन स्टोक्स (62) के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 169 रनों की शतकीय साझेदारी के बाद आदिल राशिद (नाबाद 30) और स्टुअर्ट ब्रॉड (20) के बीच नौवें विकेट के लिए हुई 50 रन की उपयोगी साझेदारी के चलते उन्हें एक दिन और इंतजार करना पड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *