अपडेट : ट्रेन में टिकट मांगने पर टीटीई को कहा कुत्ता, SO साहब सिंह समेत चार पुलिसकर्मी ने टीटी से की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल, प्रयागराज जीआरपी में टीटीई ने की लिखित शिकायत
एसओ के नेतृत्व में जीआरपी फतेहपुर की टीम ने बीकानेर-प्रयागराज एक्सप्रेस (20404) के ए2 कोच में तीन ऑन-बोर्ड टीटीई के साथ कथित तौर पर मारपीट की, जब टीटीई ने उन्हें टिकट नहीं होने के कारण कोच छोड़ने के लिए कहा।
जीआरपी के 5 जवानों की टीम एक आरोपी को पुलिस ऑपरेशन के बाद वापस फ़तेहपुर ले जा रही थी, टीम कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ी थी।
एसपी जीआरपी प्रयागराज अष्टभुजा सिंह ने आरोपी एसओ को हटा दिया है और सीओ जीआरपी प्रयागराज को मामले की जांच के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन भेजा है।
अखिलेश यादव से मिलने के बाद बोले राजनीकांत
“मैं 9 साल पहले मुंबई में एक प्रोग्राम में अखिलेश यादव से मिला था। तब से हम दोस्त हैं, हम फोन पर बात करते हैं। 5 साल पहले जब मैं लखनऊ एक शूटिंग के लिए आया था लेकिन मैं उनसे नहीं मिल सका, अब यहां हूं इसलिए मैं उनसे मिला हूं। मायावती से मुलाकात पर बोले उनसे नहीं मिलना है। अखिलेश जी के पिताजी से मेरी दोस्ती थी आज लखनऊ में पहली बार अखिलेश से मिला, अच्छा लगा। अब अयोध्या जा रहे है।”