पुलिस की तालिबानी क्रूरता
मरका, बांदा
डकैती के खुलासे के नाम पर गांव के युवक अशोक को यातनाएं देने एवं उसकी जीभ काटने के मामले में कोर्ट ने कार्यवाही का निर्देश दिए हैं, इसमें तीन इंस्पेक्टर, एक दरोगा, दो सिपाहियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है !
इन लोगों ने शक के आधार पर पकड़े गए पांच युवकों में से एक युवक अशोक की पिटाई के बाद जीभ काट ली थी !
मरका थाना क्षेत्र के मऊ गांव के मजरा कुसुमाहीन पुरवा निवासी संतोष गौतम के घर 23 फरवरी 2021 को बदमाशों ने डकैती डाली थी ! खुलासे के लिए पुलिस ने गांव के अशोक, रज्जन, दीपक, रजवा और सुनील को हिरासत में लिया था !
