मेरठ : रंगदारी की सूचना पर पहुंची डायल 112 पर हमला,आरोपियों ने मौजूद पुलिसकर्मियों से की मारपीट,पुलिस टीम में मौजूद होमगार्ड की पिटाई कर टांग तोड़ी,सभी आरोपी पुलिसकर्मियों से मारपीट कर हुए फरार,डायल 112 को रंगदारी मांगने की दी गई थी सूचना,मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने आरोपियों को खदेड़ा,थाना लिसाड़ी गेट के लिसाड़ी गांव का मामला.
✍🏻मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर मेडिकल कॉलेज है। यहां के CMS कीर्तिगिरी गोस्वामी को एक फोन आया। फ़ोन पर दूसरी तरफ से व्यक्ति ने कहा कि वो लखनऊ पुलिस से बोल रहे हैं। उनके खाते से अनाधिकृत लेनदेन हुआ है। इसके बाद डॉक्टर के व्हाट्सएप पर ED का फर्जी वारंट भेज दिया। जेल भेजने की धमकी देकर फ्रॉड गैंग ने डॉक्टर से 36.88 लाख रुपए ठग लिए।
मुरादाबाद : शहरभर में मानकों के विपरीत चल रहे हैं होटल,फायर ब्रिगेड और आवास विकास ने पास कर दिया नक्शा,नियमों के विपरीत दे डाली एनओसी, पास कर दिया नक्शा,किसी भी दिन हो सकता है बड़ा हादसा,दिल्ली मुरादाबाद हाईवे पर मौजूद है माधव होटल,मझोला थाना क्षेत्र में मौजूद है माधव होटल.