झांसीः वैसे तो योगी सरकार जनहित के कार्यों को बेहतर तरीके से करने के लिये प्रशासनिक मशीनरी को खुली छूट दिये है, लेकिन कुछ अधिकारी स्वयं मे इतने संजीदा है कि वो जनता के दर्द को समझते हुये रास्ता निकालने के प्रयास में जुट जाते हैं। जनपद के जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी भी कुछ ऐसा कर रहे हैं।
अवस्थी की तैनाती के बाद से जनहित के कार्य सही रास्ते पर आते नजर भी आने लगे हैं। उन्होने सफाई अभियान से लेकर अवैध निर्माण, समाधान दिवस मे शिकायतो का सही निस्तारण आदि मामलो को गंभीरता से लिया है।
आने वाले समय में पेयजल संकट से निपलटने के लिए आज झांसी जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में मऊरानीपुर नगर पालिका में एक बैठक हुई। जिसमें उन्होंने पेयजल समस्या के निस्तारण में अधिकारियों को संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिये। जल संस्थान व जल निगम के अधिकारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। तहसील स्तर के कर्मचारी तैनाती स्थल पर ही निवास करेंगे। यदि ऐसा नहीं पाया गया तो कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने जल संस्थान के कार्यों पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार लाने के लिए निर्देश दिये। उन्होंने सपरार बांध में बोर करने के निर्देश दिये ताकि जलापूर्ति की जा सके। कार्य तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सहित पार्षदों ने जिलाधिकारी को सुझाव देते हुए कहा कि प्रत्येक वार्ड में यदि 3-4 हैंडपम्प लगाने की स्वीकृति मिल जाये तो समस्या हल हो जायेगी। 100 हैंडपम्प स्वीकृत के लिए आश्वासन देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासन स्तर से बात कर स्वीकृत किये जायेगें।
इसके साथ ही उन्होंने सपरार बांध का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि 25 मई तक के लिए बांध में पानी है। खेती कर रहे किसानों को सिचाई न करने की सलाह दी और कहा कि पहली प्राथमिका पेयजल उपलब्ध कराना है। यदि किसान सिचाई करेंगे तो पट्टा निरस्त कर दिया जायेगा। सभी ईओ को पुराने कुओं की सफाई कराने के निर्देश दिये।
बैठक में चेयरमेन मऊरानीपुर हरीश चंद्र आर्या, नरेन्द्र दमेले, अधिशाषी अधिकारी कल्पना शर्मा, अधिशाषी अधिकारी श्रीमती सपना भारद्वाज समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।