Vejay Bhradoaaj Dental: इतने सारे प्रतिद्वंदियों मैं अवार्ड के पंचों लेवल पार करके उत्तीर्ण होना आसान नहीं था लेकिन डॉ विजय भारद्वाज के ३० सालों से ज़्यादा अपने क्षेत्र मैं उत्कृष्ट काम करने के कारण एवं वो भी बड़े बड़े मेट्रो cities की तुलना मैं बहुत ही न्यूनतम दरों मैं करने के कारण पाँचो लेवल्स पर खरा उतरने मैं कोई मुश्किल नहीं हुई और सबको पीछे छोड़ते हुए ३० सितंबर को अवार्ड प्राप्त हुआ , जो हमारे बुंदेलखंड के लिए अत्यंत गौरव का विषय है PR न्यूज़ नेटवर्क द्वारा दिल्ली मैं ३० सितंबर को देश के विभिन्न feilds मैं जो अपने अपने क्षेत्र मैं अच्छा काम कर रहे हैं उनको चयनित करा जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के लगभग २०००० से भी ज़्यादा लोगों को चयनित करने के पश्चात उनका ५ लेवल्स मैं जजमेंट करने के बाद लगभग विभिन्न क्षेत्रों से सिर्फ़ १५ लागों को पुरस्कृत किया , जिसमें डॉ विजय भारद्वाज को बेस्ट डेंटल सर्जन ऑफ़ झाँसी के अवार्ड से नवाजा gaya