डॉ. संदीप सरावगी की प्रेरणा से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय पहल

अक्षय जनसेवा समिति द्वारा मेहंदी प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न

डॉ. संदीप सरावगी की प्रेरणा से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय पहल

झाँसी। अक्षय जनसेवा समिति द्वारा विगत एक माह पूर्व प्रारंभ किए गए मेहंदी प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अक्षय जनसेवा समिति कार्यालय के समीप स्थित आर्यन मेकअप मंत्रा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी एवं विशिष्ट अतिथि संजय पटवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। कार्यक्रम में यह भी उल्लेख किया गया कि अक्षय जनसेवा समिति ने यह पहल डॉ. संदीप सरावगी की प्रेरणा लेकर प्रारंभ की है, जिससे महिलाओं को हुनर आधारित रोजगार से जोड़ने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल प्रशिक्षण सबसे प्रभावी माध्यम है। मेहंदी जैसे पारंपरिक हुनर को प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार में बदला जा सकता है। जब महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी होती हैं, तब पूरा परिवार और समाज मजबूत होता है। अक्षय जनसेवा समिति द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है और आगे भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर होने चाहिए। उन्होंने अक्षय जनसेवा समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं प्रशिक्षण कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक सिद्ध होते हैं।

कार्यक्रम का सफल संचालन एवं संयोजन डी. एम. सिंह, कार्यक्रम संयोजक, अक्षय जनसेवा समिति द्वारा किया गया। उन्होंने समिति की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि संस्था भविष्य में भी इस प्रकार के रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी। समिति की अध्यक्ष सविता पचौरी ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाना है और मेहंदी प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रम उसी दिशा में एक निरंतर प्रयास हैं।

कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी, सदस्यगण, प्रशिक्षणार्थी एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पूरे आयोजन का वातावरण उत्साहपूर्ण एवं प्रेरणादायक रहा। इस दौरान पप्पू शर्मा, सुनील सिंह, सरोज, अनिल वेश, संध्या पाठक, मोहन सिंह डंगोर, पूनम अवस्थी, नीलू कौशल, रिंकी कुशवाहा, इंजी. मयंक श्रीवास्तव, संजीव विश्वकर्मा, हेमंत कुशवाहा सहित क्षेत्र की कई महिलाएँ एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मनोज पाठक ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *