झाँसी। डॉ० संदीप सरावगी अपनी सामाजिक संस्था संघर्ष सेवा समिति के माध्यम से समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं। समिति का उद्देश्य है कि किसी भी बहन बेटी के विवाह में धन अभाव के कारण कोई समस्या ना आए इसके लिए संघर्ष सेवा समिति अपनी क्षमता अनुसार विवाह में सहयोग भी करती है। समिति के माध्यम से डॉक्टर संदीप अब तक सैकड़ो बहन बेटियों के विवाह में सहयोग कर चुके हैं। संघर्ष सेवा समिति की सक्रिय सदस्य स्पृहा श्रीवास्तव के माध्यम से सिद्धेश्वर नगर आईटीआई निवासी जावेद खान और उनकी पत्नी नरगिस खान संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने अपनी समस्या विस्तार से बताई जावेद और नरगिस की पुत्री की शादी 6 जुलाई को संपन्न होनी है। जावेद शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं इस कारण ज्यादा कुछ नहीं कर पाते और घर की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ नहीं है। डॉ संदीप द्वारा कार्यालय पर जावेद और नरगिस की पुत्री मुस्कान को उपहार भेंट किया गया। इस अवसर पर मुस्कान ने कहा संदीप भईया समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। उनके कार्यों के बारे में समाचारों के माध्यम से जानकारी प्राप्त होती रहती हैं बहुत कम ऐसे समाजसेवी हैं जो वृहत स्तर पर दूसरों की सहायता करते हैं। आज संघर्ष सेवा समिति कार्यालय आकर मुझे जो पारिवारिक माहौल मिला है उसके लिए मैं संघर्ष सेवा समिति के समस्त सदस्यों की सराहना करती हूँ। इस अवसर पर स्पृहा श्रीवास्तव, कमल मेहता, अरुण पांचाल, श्रीराम वर्मा, महेंद्र रायकवार, सुशांत गेड़ा, ओमकार सचान, समीर खान, आशीष विश्वकर्मा, रशीद, राशिम, अख्तर, दीक्षा साहू, अनुज प्रताप, संदीप नामदेव, जय फैरॉन आदि उपस्थित रहे।