तनाव भरी जिंदगी में ऐसे आयोजनों से लोगों के चेहरे पर आती है मुस्कान: डॉ. संदीप सरावगी रिपोर्ट:अनिल मौर्य

झाँसी। 92.7 बिग एफ़.एम रेडियो का पहला बिग लाफ़्टर फ़ेस्ट होटल नटराज सरोवर पोर्टिको के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के प्रायोजकर्ताओं एवं सहयोगियों को मंच पर पुष्पगुच्छ देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में चार सौ से अधिक दर्शकों ने स्टैंड अप कॉमेडी का आनंद उठाया। लाफ़्टर फ़ेस्ट की शुरुआत में झाँसी के स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति ने भी लोगों का मन मोह लिया। जिनमें बिग मेमसाब सिंगिंग विनर अंशुल सक्सेना का गायन , शगुफ़्ता डांस स्टुडियो से 10 साल की आरोही सोनी का डांस , बिग मेमसाब सीज़न 01 की विनर नेहा तिवारी का नृत्य और बुंदेलखंड के प्रसिद्ध कमेडियन टिल्लू राजा और अरविंद सीसोदिया की कॉमेडी परफॉर्मेंस चर्चा का विषय रहीं ! बिग एफ़.एम के बिग लाफ़्टर फ़ेस्ट को होस्ट किया झाँसी की आवाज़ आर. जे शाहनवाज़ ने ! कार्यक्रम के शो स्टॉपर इंडिया के जाने माने स्टैंड अप कमेडियन अपूर्व गुप्ता ने लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक दर्शकों को पेट पकड़कर खिलखिला कर हंसने के लिए मजबूर कर दिया ! बुंदेलखंड का पहला लाफ़्टर फ़ेस्ट शो को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया ! यादगार परफॉर्मेंस के बाद जब स्टैंड अप कमेडियन अपूर्व गुप्ता से उनके झाँसी अनुभव के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था की वो झाँसी की जनता का उत्साह एवं स्नेह देख के हैरान थे। उन्हें बुंदेलखंड की जनता से जो स्नेह मिला वो किसी भी बड़े शहर से कम नहीं था। और इसीलिए वो अब जल्द ही फिर से आना चाहेंगे ! उधर 92.7 बिग एफ़एम के स्टेशन हेड नरेंद्र चक ने बताया की हमेशा अपने लिस्टेनेर्स के लिए कुछ नया करने की चाह का ही परिणाम था कि बिग एफ़. एम ने पहली बार झाँसी की सरजमीं पर इस तरह का बिग लाफ़्टर फ़ेस्ट करने के बारे में सोचा और इंडिया के जाने माने स्टैंड अप कमेडियन अपूर्व गुप्ता को बुंदेलखंड वासियों के सामने पेश किया ! स्टेशन हेड नरेंद्र सिंह चक के अनुसार इस पहले ही सीज़न को झाँसी की जनता का जो अपार स्नेह मिला है उससे हमें आगे भी ऐसे आयोजनों को करने की हिम्मत मिली है ! तो वहीं कार्यक्रम के एसोसिएट पार्टनर समाजसेवी संघर्ष समिति अध्यक्ष डॉ संदीप सरावगी ने बुंदेलखंड में पहली बार स्टैंडअप कॉमेडी के सफल आयोजन पर 92.7 बिग एफ़एम के स्टेशन हेड नरेंद्र चक एवं समस्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि लोग इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हंसना ही भूल गए हैं, लोगों के चेहरे पर तनाव साफ साफ दिखाई देता हैं कार्यक्रम के शो स्टॉपर अपूर्व गुप्ता को मैं हृदय से बधाई देता हूं कि इन्होंने झांसी आकर हम सभी को गुदगुदाने पर मजबूर कर दिया। हम आशा करते हैं कि झांसी में इस तरह के आयोजन आगे भी 92.7 बिग एफ एम के माध्यम से होते रहेंगे। इस मौके पर कार्यक्रम के सहयोगी प्रायोजकर्ता रतन मेगा मॉल , पावर्ड बाय ब्राइडल ड्रीम ब्यूटी सैलून विपिन एवं वैष्णवी, को – पावर्ड बाय सिवांता होम्स, एजुकेशन पार्टनर, – रावतपुरा सरकार कॉलेज दतिया, एसोसिएट स्पॉन्सर्स – पतंजलि मेगा स्टोर, डॉ. जी. एस अर्गल, माउंट लिटलेरा जी स्कूल, डॉ. कस्तूरी गोल्ड, डिजिटल पार्टनर – झांसी टाइम्स रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *