नई दिल्ली 22 अक्टूबरः पिछले दिनों बीजेपी विधायक संगीत सोम और अन्य नेताआंे के विवादित बयानों के बीच 26 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा जाएंगे। योगी ताजमहल का दीदार करेगे। वो वहां झाडू लगाएंगे और शाहजहां की कब्र भी देखेगे।एक अंग्रेजी दैनिक में छपी खबर के अनुसार सीएम योगी पहले बीजेपी के मुख्यमंत्री होगे, जो ताजमहल को देखेगे।योगी यमुना नदी से लगे किनारे का भी अवलोकन करेगे।
बहरहाल, पिछले सप्ताह गोरखपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए योगी ने ताजमहल को ‘भारत का गर्व’ बताया और इसे एक विश्व स्तरीय स्मारक की संज्ञा दी. योगी का यह बयान पिछले साल बिहार में दिए गए उनके बयान के ठीक उलट था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ताजमहल भारतीय संस्कृति का प्रतीक नहीं हो सकता. उन्होंने कहा था कि विदेशी मेहमानों को ताजमहल की प्रतिकृति देने के बजाय गीता भेंट की जानी चाहिए.
ताजमहल का दौरा करने वाले उत्तर प्रदेश के आखिरी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थे. दो साल पहले वैलेंटाइन डे के दिन अखिलेश यादव अपनी पत्नी और कन्नौज की सांसद डिंपल यादव के साथ ताज के सामने की बेंचों पर बैठे थे और परिसर में भ्रमण किया था.