नई दिल्ली 24 अक्टूबरः ताजमहल को लेकर चल रहा विवाद आज उस समय और बढ़ गया जब कुछ लोग शिव चालीसा पढ़ने पहुंच गये। ऐसा करने वालो को सीआरपीएफ ने रोक दिया और बाद मे उन्हे लिखित माफीनामा के बाद छोड़ा गया।
बीजेपी विधायक संगीत सोम के बयान के बाद मचे बवाल मे आज कुछ हिन्दूवादी संगठनो के नेता ताजमहल पहुंच गये। उन्होने कहा कि जब वहां नजाम पढ़ी जा सकती, तो शिव चालीसा क्यो नहीं।
हाथरस निवासी राष्ट्रीय स्वाभिमान दल के दीपक शर्मा ने बताया, “वे लोग सोमवार को तेजोमहालय पर शिव चालीसा का पाठ करने आए थे. वे लोग सोमवार को शिव चालीसा का पाठ करने के बाद व्रत खोलते हैं. इसे रुकवा दिया गया, जो गलत है.”
हिंदू युवा वाहिनी अलीगढ़ के महानगर अध्यक्ष भारत गोस्वामी ने कहा कि तेजोमहालय में पूजा करने से रोका जा रहा है, जो सही नहीं है.