तीन तलाक बिल- राहुल बोले हमारी पार्टी का रुख साफ है, रिपोर्ट -नैना

नई दिल्ली 31 दिसंबर लोकसभा में पारित हो चुके तीन तलाक बिल को राज्यसभा में पारित कराना सत्ता पक्ष के लिए कड़ी चुनौती बन गया है। इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कह दिया है कि उनकी पार्टी ने अपना स्टैंड साफ कर दिया है। यानी कांग्रेसी इस बिल को सिलेक्ट कमेटी के पास भेजने पर आमादा है।

तीन तलाक पर राज्यसभा में विपक्ष एकजुट होता नजर आ रहा है आज 12 राजनीतिक दलों के नेताओं में सभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर दिल को सिलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग की है।

इनमें टीडीपी कांग्रेस एनसीपी टीएमसी सीपीआई सीपीएम और आम आदमी पार्टी शामिल है । मोदी सरकार के लिए एक बड़ा झटका यह भी है कि इन 12 दिनों में तमिलनाडु की एआईएडीएमके भी है , जो पहले मोदी सरकार के समर्थन में मानी जा रही थी।

नियमों के अनुसार तीन तलाक बिल पर राज्यसभा में चर्चा से पहले चेयरमैन इस प्रस्ताव की जानकारी सदन को देंगे।

तीन तलाक बिल पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने कहा कि सरकार इस बिल के सहारे हमारे घरों में घुसने का प्रयास कर रही है।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *