Headlines

तीन बच्चों की मां भांजे के साथ हुई फरार,पति ने बच्चों के साथ खाया विषाक्त,पति की हुई मौत

यूपी के जिला बहराइच में प्रेमी के साथ पत्नी के फरार होने पर सदमे में पहुंच पति,आक्रोशित पति ने तीन मासूम बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी खाया जहर,चारों की हालत गंभीर होने पर पड़ोसियों ने अस्पताल में कराया भर्ती,जिला अस्पताल में भारती चारों की हालत डॉक्टर ने बताई गंभीर,इलाकाई पुलिस मामले की जांच में जुटी,रानीपुर थाना क्षेत्र के बिहरामपुर गांव की घटना।

*तीन बच्चों की मां भांजे के साथ हुई फरार,पति ने बच्चों के साथ खाया विषाक्त,पति की हुई मौत*

बहराइच।उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक महिला एक महीने पहले अपने भांजे के साथ फरार हो गई थी।अवसाद की वजह से महिला के पति ने रविवार को अपने तीन मासूम बच्चों को मिठाई में विषाक्त खिला दिया और खुद भी खा लिया।इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो आनन फानन सभी को इलाज के मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।जहां इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। वहीं बच्चों की हालत नाज़ुक बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार‌ रानीपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर के रहने वाले 40 वर्षीय धर्मराज जम्मू कश्मीर में मजदूरी करता था। धर्मराज की पत्नी ममता 11 वर्षीय बेटे रितिक,7 वर्षीय बेटी छाया और 4 वर्षीय मुस्कान के साथ घर पर रहती थी।ममता का भांजे मिथुन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।बीते एक माह पहले ममता मिथुन के साथ फरार हो गई थी। ममता अपने साथ अपने बच्चों को भी ले गई थी।इसकी जानकारी होने पर धर्मराज घर लौटा था और पांच दिन पहले अपने बच्चों को पत्नी ममता के पास से घर लाया था,लेकिन घटना के बाद से ही धर्मराज अवसाद में रहता था।

रविवार की शाम धर्मराज ने मिठाई में विषाक्त मिला कर अपने तीनों बच्चों को खिलाया और खुद भी खा लिया। कुछ देर बार उल्टियां शुरु होने पर ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई,जिसके बाद ग्रामीण चारों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां इलाज के दौरान धर्मराज की मौत हो गई।

इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक रामेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि चार लोगों को विषाक्त खाने के बाद लाया गया था,जिसमें से धर्मराज की मौत हो गई। बच्चों का इलाज जारी है। वहीं रानीपुर थाना प्रभारी आरती वर्मा ने बताया कि गांव में पड़ताल की गई है। पत्नी के प्रेमी संग चले जाने के चलते युवक ने बच्चों के साथ विषाक्त खाया है। जांच जारी है।

लपेटे मे आये डिप्टी सीएमओ गाजीपुर, ड्यूटी समय निजी पेशा व्यापार हुए निलंबित

गाजीपुर। च्चाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों की अवहेलना करने, स्वेच्छाचारी प्रवृत्ति को अपनाते हुए बिना सूचना ड्यूटी से अनुपस्थित रहकर प्राइवेट प्रैक्टिस में संलिप्त रहने एवं टीकाकरण जैसे जनहित के सरकारी कार्यों में शिथिकता बरतने हेतु मेरे द्वारा जनपद गाजीपुर के उप मुख्य चिकित्साधिकारी के विरुद्ध वृहद दण्ड की विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिये गये हैं। भारत सरकार की स्वास्थ्य संबंधित जनहित योजनाओं एवं टीकाकरण अभियान में विशेष रूप से चिकित्साधिकारी ध्यान दें ताकि इन योजनाओं का लाभ आम जन तक प्राप्त हो सके। इनमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी- सर्वेंट उपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक

Big Breaking. – पाकिस्तान के लाहौर में ‘अज्ञात व्यक्तियों’ ने मौलाना तारिक जमील के बेटे असीम जमील की गोली मारकर हत्या कर दी। कट्टरपंथी मौलाना तारिक जमील अपने नफरत भरे भारत विरोधी भाषणों और कुछ बॉलीवुड हस्तियों से अपने संबंधों के लिए जाने जाते हैं।

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*

हादसों का पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हाथ व पैर की टूटी हड्डियां, बाइक से 200 मीटर दूर तड़पता रहा युवक, सूचना पर पहुंची यूपीडा टीम ने सीएचसी दोस्तपुर में कराया भर्ती, इलाज कर रहे डॉक्टरों ने अंबेडकरनगर किया रेफर, घायल की पहचान दिल्ली के वसंत विहार निवासी दीनानाथ वर्मा के रूप में हुई, आजमगढ़ जिले के मंजीतपुर अहिरौला का है मूल निवासी, दोस्तपुर थाना क्षेत्र के किमी 169.400 पर हुई घटना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *